जसरा के खंडविकास कार्यालय मेंआज बुधवार दोपहर समय लगभग 12:40 केआसपास खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर ग्राम सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सचिवों को बारिश के बाद गांवों में फैली गंदगी से होने वाले संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्देश दिए गए।तथा नालियों की मरम्मत और सड़कों पर उगे झाड़ियों को साफ-सफाई के भी आदेश दिए।