गयाजी में आज दिनांक 7 सितंबर रविवार की दोपहर 2:00 विष्णु प्रधान क्षेत्र के नवागढी मोड़ के समीप पुलिसकर्मी ने ऑटो चालक का डंडे से मारकर सर फोड़ दिया। लोगों के विरोध करने और वीडियो बनाने के बाद पुलिसकर्मी ऑटो चालक को इलाज करने के लिए ले गया। इसकी जानकारी आज दिनांक 7 सितंबर रविवार की रात 10:00 बजे समाज से भी छोटू जी ने दी है।