आज़मगढ़ जिले में माफियाओं पर एक बार फिर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार का हंटर चला है। जहां प्रदेश के टॉप टेन अपराधी माफिया ध्रुव सिंह उर्फ़ कूँटू की एक करोड़ से अधिक की संपति को डीएम के आदेश के बाद डुगडुगी पिटवाकर कुर्क कर लिया गया है। माफिया ध्रुव सिंह उर्फ़ कूँटू अपनी पत्नी वंदना सिंह के नाम से अवैध कमाई से करोडो की ज़मीन अर्जित कर लिया था।