जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है,जालौन पुलिस ने गोवंशों से भरी एक डीसीएम को पकड़ा है,जिसमे गोवंश भरे हुए थे,वहीं पुलिस ने डीसीएम सहित दो लोगों के ऊपर आज दिन सोमवार समय लगभग 9 बजे कानूनी कार्रवाई की है और डीसीएम को कोतवाली में खड़ा कराया है एवं गोवंशो को छोड़ दिया है,जालौन पुलिस को सूचना मिली कि एक डीसीएम में गोवंश जा रहे है ।