नरपतगंज विद्युत शक्ति उप केंद्र में बुधवार को 10 एमभीए ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। जबकि पहले 5 एमभीए ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। जिसको विस्तार करते हुए 10 एमभीए स्थापित किया गया। जिससे क्षेत्र के लोगों को लोड सेंडिंग आदि की समस्या से निजात मिल पाएगा।