प्रखंड कार्यालय उदवंत नगर में चल रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का एसडीओ ने औचक निरक्षण किया एवं कई दिशा निर्देश जारी किये। एसडीओ ने कहा इस कार्य मे कोई कोताही बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे। जो भी कर्मी कार्य मे शिथिलता बरतेंगे उनपर सीधी करवाई होगी। एसडीओ ने निरक्षण 6 जुलाई रविवार 3 बजे किया।