शाहपुर थाना क्षेत्र के माजन गाव मे 20 दिन पूर्व हूई चोरी का पुलिस खुलासा कर सकती है।आज 27 अगस्त की साम 6 बजे पुलिस अलग अलग जगहो मे दविश देकर कई संदेहियों को हिरासत मे लिया है।शाहपुर पुलिस ने हनुमना थाना क्षेत्र से दो एवं दो संदेहियों को मऊगंज थाना क्षेत्र मे दविस देकर हिरासत मे लिया है।बताया जाता है की माजन गाव मे 20 दिन पूर्व शिक्षक के घर चोरी हुई थी।