चैनपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में सोमवार को तीन लोग व्यक्ति हो गए जिनमें से पहली घटना रामपुर डिपा के पास एक स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिनमे डड़गांव निवासी लुईस कुजूर (52) और बयातोर कुजूर (62) शामिल है।जबकि दूसरी घटना जारी बाज़ार से घर लौटते समय एक ऑटो के पलट जाने से आंगनबाड़ी सेविका सुनिता किंडो गंभीर रूप से घायल हो गई।