थलीसैंण ब्लॉक के ग्रामीण सत्येंद्र सिंह पुत्र ख्यात सिंह ग्राम ऐंठी पर मारपीट करने के खिलाफ थाना थलीसैंण में धमकी देने, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है। थलीसैंण थाने के अंतर्गत वादी की तहरीर पर आरोपित जगदीश सिंह उर्फ दिल्लू, मरोड़ा बगवाड़ी, गजे सिंह उर्फ गाज्ज़ी, गंगाऊभीड़ा के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है।