धमतरी जिले अंतर्गत स्थित रविशंकर सागर बांध गंगरेल का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 348.70 मीटर है। जबकि आज शनिवार को जलस्तर 347.85 मीटर दर्ज किया गया है। जो अधिकतम स्तर से मात्र 0.85 मीटर कम है। इस प्रकार बांध की वर्तमान स्थिति 90 प्रतिशत जलभराव तक पहुँच चुकी है।