रविवार को 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार ठानपुरी के नौरा ग्राउंड में स्वर्गीय शशीपाल मैमोरियल एकदिवसीय टूर्नामेंट संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 32 टीमों नें भाग लिया फाइनल मैच कबाडी इलेवन व युवा क्लब नंदेहड के मध्य संपन्न हुआ, जिसमें पूर्व विधायक अरुण कुमार कूका ने मुख्य अतिथि के रूप में उप विजेता व विजेता टीमों को ट्राफियां भेंट की ।