नालंदा में मंगलवार की शाम 5 बजे जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी प्रेस वार्ता के दौरान फफक-फफक कर रो पड़ीं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका वेतन और योजनाओं की राशि जानबूझकर रोक दी गई है। तनुजा ने कहा कि गैर राजनीतिक दल से होने के कारण उन्हें सौतेला व्यवहार झेलना पड़ रहा है।भावुक होकर उन्होंने कहा कि भुगतान नहीं होने से उन्हें अपने घर की जेवर तक गिरवी रखनी पड़ी।