जिला व पुलिस थाना स्तर पर साईबर जागरूकता, साईबर सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को श्रीराम स्टेडियम से साईबर सुरक्षा के लिए कदम, बारां पुलिस की पहल के तहत दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ धर्मादा चौराहा, अस्पताल रोड़, कोटा रोड़, चारमुर्ति चौराहा से श्रीराम स्टेडियम तक आयोजित की गई।