मंगलवार रात इस्लामपुर मे पिता-पुत्र के बीच विवाद के दौरान बेटे की मौत हो गई। शराब पीने के लिए पिता से ₹500 मांगने पर मना करने से नाराज अर्जुन ने पीढ़ा से पिता तिलक राम के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद उसने खुद पर सब्जी काटने वाले चाकू से वार कर लिया। गंभीर अवस्था मे अस्पताल ले जाते समय अर्जुन की मौत हो गई। बुधवार 1 बजे SO ने बताया कि शव का PM कराया जा रहा है।