कोतवाली में तैनात आरक्षी माधवेश राय व ऋषिराज यादव मंगलवार की सुबह गश्त पर निकले थे। इस बीच सराय जगत सिंह डिहवा निवासी गैंगेस्टर के वांछित अमृतलाल पुत्र जियालाल को गश्ती पुलिस ने राजेन्द्र नगर चौराहा के समीप से हिरासत में ले लिया। पकड़े गये आरोपी अमृतलाल के खिलाफ पास्को व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम समेत गंभीर धाराओं में पांच केस दर्ज हैं।