जावरा रविवार 7 सितंबर को समय दोपहर 3:35 बजे बता देंकि शहर की मुख्य सड़क किनारे विद्युत मंडल ऑफिस के सामने सन 2003 में नगर पालिका प्रशासन ने सुभाष कंपलेक्स बड़े अरमानों केसाथ दो मंजिला परिसर 80 दुकान ने बनाई। तत्कालीन होनहार इंजीनियर के नक्शे अनुसार पहली मंजिल जमीन लेवल से नीचे बनी और दूसरे मंजिल लेवल से ऊपर बनी पहली मंजिल का परिसर गड्ढे नुमा मैं पानी भराता।