260 मरीजों के आंखों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की एवं 54 मोतियाबिंद योग्य मरीजों को ऑपरेशन के लिए भेजा कोटा। छीपाबड़ौद भारत विकास परिषद के तत्वावधान में डी डी नेत्र सेवा फाउंडेशन कोटा द्वारा 175 वां निशुल्क नैत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन आर्य समाज भवन हाट चौक में आयोजित किया गया।