सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव मुरादपुर माती में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान बलजीत सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपना नाम लकी निवासी बीसलपुर बताया था। उसने गांव में मधु संदान दूध नाम की डेरी खुलवाने का झांसा देकर प्रधान से ऑनलाइन 20,300 रुपए वसूल लिए। रुपए मिलते ही आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया, मुकदमा दर्ज।