हजारीबाग के कटकमदाग मैदान में सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया। लड़कों में पिंडराही ने सिरका को 1-0 से हराया, जबकि लड़कियों में जमुआरी ने फतहा को 1-0 से मात देकर ट्रॉफी जीती।मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने विजेता व उप-विजेता टीमों को सम्मानित किया। विजेता टीमों को ₹25,000 और उप-विजेता को ₹15,000 के चेक दिया गया।