पहाड़पुर सिसवा मलदहिया में एक सात वर्षीय बच्ची को लापरवाह ट्रक चालक ने रौंदा। बच्ची की हूइ मौके पर मौत।पुलिस घटना स्थल पहूंच ट्रक को किया जप्त।परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया सड़क जाम। मृतक की पहचान सिसवा मलदहिया वार्ड 3 निवासी अखलाख अली की सात वर्षीय पुत्री मौशम राजा के रूप के में किया गया है। ट्रक को पुलिस ने किया जप्त।