कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर बवाल मच गया है। जीतू पटवारी ने कहा था कि मध्य प्रदेश की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं। रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने पलटवार करते हुए इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयान बताया। सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी रेप कल्चर की पार्टी है। उनके नेताओं के दिमाग में यही रहता है और वही उनके जुबान पर भी आता है ।