ऊना जिला मुख्यालय से सटे बाबा डेरा में शुक्र-शनिवार की मध्य रात्रि एक घर में कोबरा निकलने से दहशत फैल गई। घबराए परिवार ने तुरंत स्नेक कैचर जतिंद्र कुमार को सूचना दी। जतिंद्र मौके पर पहुंचे और सांप को सुरक्षित पकडक़र जंगल में छोड़ दिया। उनकी तत्परता से हादसा टल गया, ग्रामीणों ने साहस की सराहना करते हुए बरसात में सतर्क रहने की अपील की।