नागौर की सदर थाना पुलिस ने एमडी व स्मैक का नशा सप्लाई करने वाले नशा सप्लायर यूनुस खान को गिरफ्तार किया है। एसपी ऑफिस ने शुक्रवार शाम 7:30 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया कि नागौर की सदर पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार कर। दोनों से एमडी व स्मैक जप्त किया था,दोनों से पूछताछ के आधार पर सप्लाई करने वाले दुकोसी गांव के यूनुस खान को गिरफ्तार किया है।