पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के पोखरिया स्थित सार्वजनिक काली मंदिर परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य एजेंडा रविवार को मंदिर परिसर में हुई तोड़फोड़ की घटना पर चर्चा करना और आगामी दिनों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उपाय सुनिश्चित करना रहा।बैठक में उपस्थित ग्रामीणों और समिति सदस्यों ने घटना की कड़ी निंदा की।