जिला सचिवालय सभागार में शुक्रवार को जिला टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डॉ. विरेंदर कुमार दहिया ने कहा कि अवैध कॉलोनियों काटने वाले कॉलोनाइजरों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने साफ शब्दों में कहा कि जिला प्रशासन किसी भी कीमत पर अवैध कॉलोनियों को पनपने नहीं देगा।