क्वारब डेंजर जोन को पार कर रही शिक्षिका पर पहाड़ी बड़ा बोल्डर गिर गया। संयोग रहा कि शिक्षिका चपेट में आने से बाल-बाल बच गई अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता है। बृहस्पतिवार की सुबह राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्ला क्वारब में तैनात शिक्षिका अन्य शिक्षिकाओं के साथ पैदल क्वारब डेंजर जोन से गंतव्य को जा रहे थे। इस दौरान अचानक में क्वारब की पहाड़ी से बोल्डर गिरने लगे।