सिरोही में वरली के पास गुरुवार सुबह 11 बजे सड़क पर कुत्ते को बचाने की कोशिश में एक ऑटो सामने से आ रही तेज रफ्तार बस से टकरा गया। हादसे में ऑटो ड्राइवर कांतिलाल (30) की मौत हो गई। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में उंदरा निवासी शंकर लाल (40), सनवाड़ा निवासी मधु सिंह और जावाल निवासी पूजा घांची शामिल हैं। पूजा का एक साल का बच्चा सुरक्षित है।