गढ़ी उपखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत आसोड़ा के राउमावि विद्यालय में गुरुवार को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई। शाम 4 बजे. मिली जानकारी अनुसार स्कूल में कक्षा 11वीं के कमरे में तेज बारिश के कारण छत के आरपार छेद मे तेज धार के रूप में पानी टपकने लगा, जो फुवारा और झरने के रूप मे दिखने लगा। जिससे कमरा पूरी तरह जलमग्न हो गया।