वसीठा धोबीसमाज की आराध्य महामाया गादीमाता की भव्य शोभायात्रा बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ निकाली गई।शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी। पूरे मार्ग में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया और 61 ढोल नगाड़ों की थाप ने वातावरण को भक्तिमय बना दियाl राम कुंड परिसर पहुंची यहां गादी माता की विधिवत पूजा अर्चना की गई हर कोई गादीमाता के जयकारे लगाते नजर आए।