निवाड़ी जिले के अंतर्गत आने वाली नगर परिषद तरीचर कला क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढिंमरपुरा इन दिनों जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रही है। ग्राम में स्थित तालाब की निकासी व्यवस्था ठप होने के कारण तालाब का पानी बस्तियों और घरों तक घुस गया है। आंगन, रसोई और कमरे पानी से भर जाने से ग्रामीणों का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।