कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई घटना सलैया फाटक के पास की बताई गई है पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है जानकारी के मुताबिक सलैया फाटक निवासी दीपक वासुदेव के साथ ससिन चौधरी अमन यादव शक्ति सिंह और अंशुल यादव ने कछपुरा मोड़ के पास मारपीट की आरोप है