मगरलोड थाना से आज मिली जानकारी अनुसार शनिवार को पहदा के राजा बाबा तालाब के पास दसवीं के छात्र रूपेश कुमार साहू ने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। बताया कि छात्र दोपहर में घर से खाना खाकर निकला था। शाम को ग्रामीणों ने तालाब के पास पेड़ में फांसी पर शव लटका देखा। घटना की सूचना थाने को दी गई।