लालसोट तहसील कार्यालय में हंगामे व धक्का मुक्की के बाद शुरू हुए वकीलों व राजस्वकर्मियों के टकराव के मामले में रविवार को लालसोट तहसीलदार अमितेश मीना ने एक वीडियो जारी कर अपने एक बयान को लेकर माफी मांगी है, जिसमे वकीलोंं के लिए काले कोट वाले गुंडे शब्द का प्रयोग किया था। आपकों सुनाते है तहसीलदार द्वारा जारी किया गया वीडियो।