कालांवाली शहर में एक किसान से करीब एक लाख रूपये की नकदी से भरा थैला छीनकर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड क़र पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना उस समय घटित हुई जब किसान बैंक से नकदी निकलवाकर डॉक्टर मार्केट में करियाणा की दुकान में सामान लेने जा रहे थे। पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान सतवीर सिंह निवासी गांव असीर के रूप में हुई है।