मालनपुर नगर परिषद सीएमओ सैयद रिहान अली जैदी ने मालनपुर में सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को गोहद एसडीएम के निर्देशानुसार शनिवार को लगभग 3:00 बजे हटवाया गया। इस दौरान गौहद एसडीएम तहसीलदार सहित नगर परिषद का पूरा अमला मौजूद रहा।साथ ही सभी दुकानदारों को हिदायत दी। कि दुकान के बाहर कोई सामान न रखें। अतिक्रमण करने बालो पर सख्त कार्रवाई की जावेगी।