अयोध्या। बेनीगंज देवकाली मोड़ पर दशकों से रह रहे दर्जनभर परिवारों को आवास विकास द्वारा हटाए जाने की कार्रवाई की आशंका से स्थानीय लोग आक्रोशित और चिंतित हैं। जानकारी होने पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि किसी गरीब या सामान्य परिवार को बेघर नहीं होने दिया जाएगा।