सांप के काटने से किशोर अचेत सिसवन। थाना क्षेत्र के पंचमवा गांव में सांप काटने से एक किशोर अचेत हो गया। किशोर स्थानीय निवासी निवासी नरेश महतो का 14 बर्षीय पुत्र नीतीश कुमार है। वह खेतों की ओर घूमने गया था तभी उसे सांप ने डंस लिया। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।