शामगढ़ तहसील के चंदवासा के करीब आमली गांव में सुबह की 9:00 बजे करीब पुलिया क्षतिग्रस्त होने की जानकारी प्राप्त हुई। प्राप्त जानकारी अनुसार आमली गांव में कालका माता रोड पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीण जन पहुंचे और आने जाने वाले राहगीरों वाहनों को रोका गया और सावधानी रखते हुए दिखाई दी ग्रामीण जन दिखाई दिए।