ज़िला किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों से मंगलवार सुबह 10:20 बजे के आसपास सेब के बागवानो ने सेब की फसलों को टापरी मंडी पहुंचाना शुरू कर दिया है।हालही मे बारिश की आपदाओ के कारण सडके अवरुद्ध थे।जिसे प्रशासन ने बहाल कर दिया है।और अब बागवानो ने सेब तोड़ने शुरू किये है।ज़िला मे केवल रिस्पा व कुनो चारंग सड़क मार्ग अवरुद्ध है।जिसकी बहाली हेतू प्रशासन प्रयासरत है।