बक्सर पुलिस कप्तान मनीष कुमार के आदेशा अनुसार चौसा मुफस्सिल थाना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ विशेष छपेमारी अभियान चलाया।जहा गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के अखौरीपुर गोला पर दो घरों में छापेमारी की गई। जिसमें एक जगह से 91 पैकेट देशी शराब बरामद की गई। जिसमें तस्कर धनजी बीन को गिरफ्तार किया गया। वही, दूसरी जगह छापेमारी में 91 पैकेट देशी शराब बरामद की गई।