आज यानी शनिवार को करीब 6:00 मिली जानकारी के अनुसार जिले के बागोड़ा गांव से 14 वर्ष एक लड़का संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने का मामला सामने आया है। गायब हुए लड़के की पहचान सुफियान पुत्र साहून निवासी बघोला के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया की लड़का जोधपुर गांव के इस्लामी मदरसे में पढ़ता था जो शुक्रवार को घर के लिए निकला लेकिन घर नहीं पहुंच पाया।