नगर के वार्ड नंबर 20 नायक मोहल्ला में लंबे समय से पेयजल सप्लाई बाधित रहने से आमजन परेशान हैं। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और शिकायतों के बावजूद समाधान न मिलने से वार्डवासियों ने अपने निजी खर्च से पानी के टैंकर मंगवाए है। लोगों का कहना है कि नल कनेक्शन होते हुए भी महीनों से पानी नियमित नहीं मिल रहा है। जिससे घर-घर में पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है।