पूर्व कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार गौभक्त सरकार है और सरकार गौवंश के संरक्षण व संवर्धन के लिए निरंतर कार्य कर रही है। गऊ की सेवा एक पुण्य का कार्य है, इसलिए प्रदेश सरकार ने गऊशालाओं के बजट में कई गुणा वृद्धि की और वह राशि समय-समय पर गऊशालाओं तक पहुंचाई जा रही है।