"बुधवार को दोपहर करीब 12बजे उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं डीसी के समक्ष रखीं। उपायुक्त ने सभी आवेदनों की प्रति संबंधित विभागों को अग्रसारित कर 15 दिनों में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।