व्यापार मंडल अवस्थिति परिसर के समक्ष दुकान बनाए जाने पर रोक लगाने को लेकर पथ निर्माण विभाग नवादा के कार्यपालक अभियंता ने अपने पत्रांक संख्या 727/23/8/2025 के तहत अंचल अधिकारी पकरीबरावां को पत्र लिखते हुए कहा है कि जिस स्थान पर दुकान का निर्माण किया जा रहा है वह हिसुआ नवादा पकरीबरावां SH 8 के 37 वें किलोमीटर पर है सीओ ने 7 बजे शाम को रोक लगाने का निर्देश दिया