ग्राम डुंगरिया निवासी महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके गांव में व्यापक स्तर पर अवैध शराब बेची जा रही है। जिसके चलते गांव का माहौल काफी खराब है।उन्होंने उच्चाधिकारियों से गांव में अवैध शराब के कारोबार को बंद कराए जाने की मांग की। जब आबकारी इंस्पेक्टर प्रशांत मित्तल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच कर आरोपियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।