प्रथम व द्वितीय ए.सी.पी एवं एरियर की मांग कर उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ आज मंगलवार की सुबह 11:00 बजे से कर्वी के विकास भवन में धरने पर बैठ गए। कर्मचारी संघ का कहना है कि उन्हें द्वितीय ए.स.पी और एरियर का लाभ नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें ए.सी.पी और एरिया का लाभ नहीं दिया जाएगा तब तक उनका धरना प्रदर्शनजारी रहेगा।