पटेरा ब्लाक के ग्राम पंचायत बिजोरी पाठक और ग्राम पंचायत कंजरा के सरपँचगणों ने ग्रामीण जनो के साथ आज पुलिस थाना हटा पँहुचे और थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय और पुलिस के नाम एक ज्ञापन SI सौरभ शर्मा को सोपते हुए गांव में अवैध शराब विक्रय बन्द कराने और कार्यवाही की मांग की,जनप्रतिनिधियों ने पुलिस को बताया कि गांव में सर्वसम्मति से बेठक प्रस्ताव पारित किया गया।