शहर की मशहूर मुहम्मद जुल्फिकार भुट्टो बाबा की सवारी साल 1945 से निकाली आती जा रही है। मोहर्रम की 9 तारीख 5 जुलाई दिन शनिवार रात्रि 10:00 बजे से सदर 12 मुहाल से सवारी प्रारंभ हुई। जो अप्सरा टॉकीज से कटरा बाजार तीन बत्ती से होते हुए पीली कोठी पर सलामी दी फिर गोपालगंज बस स्टैंड से होते हुए स्टेशन रोड अप्सरा टॉकीज से होते हुए वापस सदर 12 मुहाल पहुंची।