पूर्व मंत्री आज़ाद मोहम्मद ने आज बताया कि फिरोजपुर झिरका में एक मस्जिद के काफी वर्षों से चल रहे विवाद को सहयोग से निपटाया गया। अब उस मस्जिद का काम जारी है। इस अवसर पर मुफ्ती मोहम्मद शाकिर, पूर्व पार्षद जसमल खान, पूर्व पार्षद खुर्शीद अहमद, इब्राहिम,सरफराज सरपंच भोंड, पूर्व पार्षद रज्जाक व अन्य लोगों का सहयोग रहा।